Jaipur: व्याख्याता से उप प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति से जुड़ा प्रकरण
हाई कोर्ट ने प्रमुख शिक्षा सचिव व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मांगा जवाब, जस्टिस सुदेश बंसल ने AAG एसएस राघव को दिलवाई याचिका की प्रतिलिपि, केविएट दायर करने पर हाई कोर्ट ने सरकार से 7 दिन में मांगा जवाब, व्याख्याता पुनीत कुमार बुड़ानिया व अन्य ने दायर की है याचिकाएं, एडवोकेट रविन्द्र गजराज ने की याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी, सरकार ने डीपीसी कर 9998 व्याख्याताओं की जारी की है वरीयता सूची, काउंसलिंग में वरीयता देने के लिए विशेष वर्ग से हटाया पति-पत्नी का कॉलम, कहा- अन्य सभी नियुक्तियों/पदस्थापन में पति-पत्नी को माना जाता है विशेष वर्ग

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें