परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 22 मार्च 2023

जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर पकड़ाई TC:10वीं के स्टूडेन्ट को नहीं दिया एडमिट कार्ड, मां बोली-हैडमास्टर ने किया साल खराब

 

जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर पकड़ाई TC:10वीं के स्टूडेन्ट को नहीं दिया एडमिट कार्ड, मां बोली-हैडमास्टर ने किया साल खराब

अजमेर में एक और स्टूडेन्ट को स्कूल की ओर से 10वीं एग्जाम का एडमिट कार्ड नहीं देने का मामला सामने आया है। स्टूडेन्ट की मां ने हैडमास्टर पर अपमानित करने , जानबूझकर हाजरी कम करने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। मां की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आंतेड वैशाली नगर अजमेर निवासी लक्ष्मी पत्नी अमरचंद ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका बेटा कृष्णा राव जो कि चारण विद्यापीठ माकडवाली रोड अजमेर में कक्षा अध्ययनरत 10 में पढ़ रहा था लेकिन चारण विद्यापीठ स्कूल के प्रधानाध्यापक सोनू शेखावत बिना किसी कारण के बच्चे के साथ मारपीट कर परेशान करते और जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए अनूसुचित जाति का होने के कारण हाजरी कम कर दी, जबकि बच्चा रोजाना स्कूल जाता था। बिना किसी कारण बच्चे से एक अर्जी लिखवाकर स्कूल से भगा दिया। जब बच्चे ने बताया तो वह स्कूल गई। तब प्रधानाध्यापक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई और बोला कि बच्चे को स्कूल भेज देना। बच्चा जब स्कूल जाता तो उसे कक्षा में नहीं बैठाते।


गत 16 जनवरी 2023 को स्कूल गई और प्रिंसीपल को बच्चे को स्कूल के लिए बोला तो कहा कि आप 10 मार्च को आना और उसका प्रवेश पत्र ले जाना। 10 मार्च को गई तो 11 मार्च को आने के लिए बोला। जब 11 मार्च को गई तो एडमिट कार्ड नहीं दिया और अपमानित किया। स्कूल से नाम काटकर टीसी पकड़ा दी। एडमिट कार्ड बोर्ड से लेने के लिए बोला। बोर्ड ऑफिस में भी एडमिट कार्ड नहीं दिया। स्कूल प्रधानाध्यापक ने जानबूझकर अनुसूचित जाति के होने के कारण अपमानित किया। बिना किसी कारण के स्कूल से टीसी काटकर बच्चे का एक साल खराब कर दिया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच एससी/एसटी सैल के डिप्टी महीपाल सिंह चौधरी को सौंपी है।

जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर पकड़ाई TC:10वीं के स्टूडेन्ट को नहीं दिया एडमिट कार्ड, मां बोली-हैडमास्टर ने किया साल खराब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें