Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 26 मार्च 2023

Madhyamik Shiksha News: संवरेंगे 91 माध्यमिक विद्यालय, सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सहूलियतें



Madhyamik Shiksha News: संवरेंगे 91 माध्यमिक विद्यालय, सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सहूलियतें

रायबरेली। जिले में संचालित 45 राजकीय एवं 46 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संवारे जाएंगे। कहां क्या कमी और क्या जरूरत है इसका पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इस पर कितना अनुमानित खर्च होगा, यह भी जानने की कोशिश हो रही है। सर्वे के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 19 खंड शिक्षा अधिकारियों और पांच जिला समन्वयकों की टीम बनी है। जिसको पांच विद्यालयों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत माध्यमिक विद्यालयों का सर्वे कराने का आदेश दिया है जिससे इन विद्यालयों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए कायाकल्प कराया जा सके। अलंकार उत्तर प्रदेश मोबाइल एप के माध्यम से काम शुरू हो चुका है, जिसके जरिए बेसलाइन असेसमेंट सर्वे एवं जिओ टैग सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वे के अंतर्गत जिले में संचालित 91 विद्यालयों के बारे में ब्योरा जुटाना है। वहीं रनिंग वाॅटर, सबमर्सिबल, वाटर टैंक, बालक-बालिका-दिव्यांग प्रसाधन, मेनगेट व बाउंड्री, दीवार व छत की मरम्मत, रंगाई-पुताई, कक्षों के फर्श टाइलीकरण, ब्लैकबोर्ड-ग्रीनबोर्ड, डेस्क-बेंच, प्रयोगशाला, स्मार्टक्लास व जल संचयन समेत 53 बिंदुओं के बारे में जानकारी भी देनी है।


अब तक पूरा नहीं हुआ सर्वे कार्य

जिले के 91 राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का सर्वे कराने के लिए तीन दिन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से एक आदेश जारी हुआ था। सर्वे 23 मार्च से शुरू हुआ। सर्वे का काम हर हाल में 25 मार्च तक पूरा करना था, लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हो सका है। अब तक 61 स्कूलों का सर्वे कराया गया है। छह खंड शिक्षा अधिकारियों और एक जिला समन्वयक ने काम तक शुरू नहीं किया है। कहा जा रहा है कि सर्वे कार्य एक हफ्ते पहले शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन यहां आदेश देर से जारी किया है। इससे सर्वे के लिए समय कम मिला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें