परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 28 मार्च 2023

Rajasthan SET : प्रत्येक विषय में 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही पात्रता प्रमाण पत्र मिलेंगे, 40 फीसदी अंक लाने से ही नहीं चलेगा काम, टॉप 6 प्रतिशत में आने पर तय होगी पात्रता



Rajasthan SET : प्रत्येक विषय में 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही पात्रता प्रमाण पत्र मिलेंगे, 40 फीसदी अंक लाने से ही नहीं चलेगा काम, टॉप 6 प्रतिशत में आने पर तय होगी पात्रता

बांसवाड़ा .गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा (सेट ) में दोनों प्रश्न पत्रों में 40 फीसदी अंक लाने से ही काम नहीं चलेगा। बकायदा विषयवार तय सीटों के अनुसार टॉप 6 प्रतिशत में आने पर ही पात्रता तय होगी।जिसके बाद प्रत्येक विषय में 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को सेट इम्तिहान होने के बाद से अभ्यर्थियों में चयन-पात्रता को लेकर असमंजस बना हुआ है। इसका एक कारण दस वर्ष बाद यह परीक्षा हुई है। पूर्व में सेट आरपीएससी कराता आ रहा था। पहली बार इसका जिम्मा बांसवाड़ा के विश्वविद्यालय को मिला।


यह रहेगा फार्मूला

दोनों प्रश्नपत्रों को मिलाकर अभ्यर्थियों में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर)एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग में न्यूनतम 40 प्रतिशत अर्थात 60 अंक एवं शेष समस्त आरक्षित वर्ग में न्यूनतम 35 प्रतिशत अर्थात 52.50 अंक न्यूनतम अर्हता अंक जरूरी है। इसके बाद परीक्षार्थी ने जिस वर्ग में आवेदन पत्र भरा है, उस श्रेणी की मेरिट में आना अनिवार्य है, अर्थात पात्रता के लिए न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने बाद सभी पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी। यूजीसी नेट अनुसार ही परीक्षा में विषयवार उपस्थित कुल परीक्षार्थियों में से 6 प्रतिशत को ही सेट प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कुल सीटों की गणना उस विषय में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार होगी। सीटों की गणना में राज्य में देय आरक्षण लागू होगा।


26 मार्च को 7 संभाग मुख्यालयों पर हुई सेट परीक्षा


349 परीक्षा केंद्र थे।


135323 परीक्षार्थी पंजीकृत थे


109803 अभ्यर्थियों ने दिया था इम्तिहान


30 विषयों की हुई परीक्षा


दो दिन में जारी होगी उत्तर तालिका

आगामी एक-दो दिनों में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से सभी विषयों के प्रश्न पत्र व उनकी उत्तर तालिकाएं सेट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र एवं उत्तर में किसी प्रकार की त्रुटि लगती है तो वे निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कराकर परिवेदना प्रस्तुत कर सकेगा। अभ्यर्थी को अपने पक्ष में मूल संदर्भ पुस्तकों के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा। परिवेदनाओं के बाद विश्वविद्यालय की ओर से विषय विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया जाएगा, जो प्रमाणों के आधार पर अंतिम रूप से प्रामाणिक उत्तर तालिका जारी करेगी। इसके बाद विश्वविद्यालय परिणाम घोषित करेगा।


इनका कहना है

प्रत्येक विषय में 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। दोनों प्रश्नपत्रों को मिलाकर आरक्षित वर्ग में 35 प्रतिशत एवं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर)एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग में 40 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक जरूरी है, जिसके बाद ही वरीयता सूची में शामिल किया जाएगा। एक-दो दिनों में उत्तर तालिका भी जारी कर दी जाएगी।प्रो आईवी त्रिवेदी, कुलपति जीजीटीयू बांसवाड़ा

Rajasthan SET : प्रत्येक विषय में 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही पात्रता प्रमाण पत्र मिलेंगे, 40 फीसदी अंक लाने से ही नहीं चलेगा काम, टॉप 6 प्रतिशत में आने पर तय होगी पात्रता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें