परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 27 मार्च 2023

Rajasthan SET: लीक न हो इसलिए प्रेस से सीधे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाए पेपर



Rajasthan SET: लीक न हो इसलिए प्रेस से सीधे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाए पेपर

जयपुर .दस वर्ष बाद हो रही राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) को पारदर्शिता से कराने के लिए गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने नया पैटर्न अपनाया। पेपर लीक रोकने के लिए विवि ने प्रश्न पत्रों को ट्रेजरी से नहीं, बल्कि प्रेस से सीधे परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया।10 बजे तक राज्य के 350 केन्द्रों पर पेपर पहुंचे। सवा दस बजे पेपर खोलने के लिए परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों को कोड दिया गया। राज्य में पहली बार परीक्षा आयोजन के लिए ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई।




संभाग उपस्थिति (%)


अजमेर 81.57


भरतपुर 82.48


बीकानेर 79.15


जयपुर 82.61


जोधपुर 82.91


कोटा 87.65


उदयपुर 72.29


कुल 81.14


केंद्र पर हर कक्ष की मैपिंग

केंद्र पर हर कक्ष की मैपिंग की गई और परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्र खोले गए। परीक्षा की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की गई।


81.14 फीसदी रही उपस्थिति

रविवार को सातों संभागों में परीक्षा का संचालन हुआ। उपस्थिति का प्रतिशत 81.14 रहा। एक लाख 35 हजार 32 पंजीकृत परीक्षार्थी थे।

जयपुर. सेट परीक्षा शुरू होने से पहले शास्त्री नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल केन्द्र पर प्रवेश को लेकर हंगामा हो गया। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। लेकिन प्रवेश एक घंटे पूर्व तक करना था। 30 से अधिक अभ्यर्थी 15 मिनट देरी से पहुंचे। उन्हें प्रवेश से रोक लिया। गुस्साए अभ्यर्थियों ने केन्द्र पर हंगामा किया। बाद में अभ्यर्थी कलक्ट्रेट पर आयोजित कांग्रेस के धरने में पहुंच गए और नेताओं को समस्या बताई। यहां से पुलिस अभ्यर्थियों को लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंची, लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया।

Rajasthan SET: लीक न हो इसलिए प्रेस से सीधे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाए पेपर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें