परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

नागौर जिले के 601 स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम, बच्चे कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई


 नागौर जिले के 601 स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम, बच्चे कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

खींवसर. विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शिक्षण व्यवस्था एवं परीक्षा के श्रेष्ठ परिणाम के लिए अब जिले की 601 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे। इसके लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 जून तक पूरे जिले में स्मार्ट क्लास रूम विधिवत संचालित होना शुरू हो जाएंगे। यहां बनने वाले स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट टीवी, इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले होगा तथा प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। इससे विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी कर सकेंगे। स्मार्ट क्लास शिक्षण और सीखने के उपकरणों की एक शृंखला के साथ एक डिजिटल रूम से सुसज्जित कक्षा होगी। इसमें श्रव्य और दृश्य शिक्षण सामग्री शामिल है। उसके माध्यम से शिक्षक कक्षा शिक्षण को आकर्षक बना सकेंगे।


राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा करने पर अनुपालना में स्मार्ट स्कूलों की सूची जारी होते ही स्मार्ट कक्ष बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। स्मार्ट क्लास रूम बनने से डिजिटल शिक्षण व्यवस्था को बढावा मिलेगा साथ ही जिलेभर में विषयाध्यापकों के अधिकांश पद रिक्त होने से प्रभावित हो रही पढाई में यह क्लास काफी सहायक होंगे। पूर्व में खींवसर में चलाए गए उत्कर्ष अभियान के दौरान भामाशाहों की ओर से बनाए गए डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम से भी विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था में बेहतर परिणाम आए थे।



होगी ऑनलाइन पढाई

खींवसर ब्लॉक के 38 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे, जिसके तहत स्मार्ट टीवी जो इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिसप्ले होगा व प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे । इनसे बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जाएगा। खींवसर ब्लॉक के केजीबीवी टांकला स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणावास, माडपुरा कुआं दूजासर, पापासनी, आचीणा, बैरावास, अखासर, पिपलिया, पाबूसर, भुंडेल, ढिंगसरा, माडपुरा, लालावास, भोजास, दांतिना, आकला, भोमासर, कांटिया, भोमियों की ढाणी गुलासर, बैराथल कला, भावण्डा, भेड़ चावंडिया, देउ, गुढा भगवानदास, चौतीना हेमपुरा, करनू, खटोडा, खींवसर, कुड़छी, नागड़ी, नारवा कलां, निंबोला भुंडेल, पांचला सिद्धा, पांचौड़ी, टांकला, धोलियाडेर, बिरलोका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। संबंधित फर्म को 10 जून तक विद्यालयों को सामग्री स्कूलों में उपलब्ध करवाई जाएगी।


विद्यार्थियों को मिलेगा भरपूर फायदा

राज्य सरकार ने बजट में स्मार्ट विद्यालयों की घोषणा की है। यहां सबकुछ सामग्री उपलब्ध करवाने के बाद विद्यार्थियों को भरपूर फायदा मिलेगा तथा ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।-राजूराम खदाव, एसीबीईओ, खींवसर


ब्लॉक स्कूल

डीडवाना 52

डेगाना 44

जायल 45

खींवसर 38

कुचामन 49

लाडनूं 40

मकराना 54


ब्लॉक स्कूल


मेडतासिटी 44

मौलासर 29

मूण्डवा 31

नागौर 55

नावां 37

परबतसर 51

रिंया 32


नागौर जिले के 601 स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम, बच्चे कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें