परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

आरटीई के तहत फीस पुनर्भरण नहीं होने से रोष, आंदोलन की चेतावनी



आरटीई के तहत फीस पुनर्भरण नहीं होने से रोष, आंदोलन की चेतावनी

लूणकरनसर. शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत शिक्षा सत्र 2022-23 में 25 प्रतिशत निशुल्क पढ़ाए विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण नहीं किए जाने से निजी विद्यालयों के संचालकों व शिक्षकों ने रोष जताया है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसियेशन राजस्थान के प्रतिनिधिमण्डल प्रभुराम गोदारा, दलीप कुमार सारण, शिव गोदारा, साजनराम डूडी, रामनिवास शर्मा, सहीराम गोदारा, राज बराड़ व बजरंग मूण्ड के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत करवाया गया।


नोखा. निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। नोखा ब्लॉक अध्यक्ष पूनमाराम गोदारा व जसरासर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमकांत तर्ड ने बताया कि स्कूल संचालकों को 31 मार्च तक भुगतान नहीं करने से रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने में सुरजाराम, रामेश्वर पिंडेल, प्रभुदान चारण, कैलाश चौधरी, रामनिवास, रामेश्वरलाल राहड़ शामिल थे।


श्रीडूंगरगढ़. यहां निजी स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसांई, राकेश व्यास, मनीष शर्मा, रामसिंह भादू, रामनिवास धायल, कांति प्रकाश दर्जी, दुर्गा प्रसाद पालीवाल, प्रमोद शर्मा, विवेक उपाध्याय, रामलाल जाखड़, बलवीर बाना, सहीराम लखारा, राजेश जाखड़, विक्रमसिंह, गिरधारीसिंह, मोहनसिंह मील, ओमप्रकाश भाकर, रामकिशन ज्याणी व स्कूल संचालक मौजूद रहे।


खाजूवाला. यहां ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिहाग के नेतृत्व म उपखंड अधिकारी को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनिल कस्वां, प्रदीप भाम्भू, राधेश्याम डेलू, विनोद बंसारी, सुरेंद्र गेदर, सुनील डोगरा, पतराम, भागीरथ, वीरपाल सिंह, प्रशांत सिहाग आदि उपस्थित रहे।


पांचू. ब्लॉक के निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी पांचू को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष छगन लाल सुथार, छगनलाल सुथार, मदनलाल बिश्नोई, रामरख गोदारा, ओमप्रकाश सुथार आदि मौजूद रहे।


पूगल. यहां ब्लॉक अध्यक्ष पेमाराम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पूगल तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पेमाराम, रामसिंह चौहान, विजय चौधरी, कमलेश स्वामी, भंवरसिह भाटी आदि शामिल रहे।


बज्जू. बज्जू के निजी स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बज्जू अध्यक्ष शिवकरण कड़वासरा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में जल्द समस्या का समाधान की मांग की। इस दौरान विजय खिलेरी, स्वरूपसिंह सोढा, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।


छतरगढ़. यहां ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल जाखड़ के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बद्रीनारायण गर्ग, रामस्वरूप चौधरी, श्रवणराम गोदारा, बृज लाल, हरमनसिंह गिल, रामप्रताप चौधरी, रामचंद्र, जयसिंह झाला, मदनलाल, कैलाश सोलंकी व निजी स्कूल संचालक शामिल थे।


ज्ञापन में बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 में 25 प्रतिशत निशुल्क पढ़ाए विद्यार्थियों की फीस का पुनर्भरण दिसम्बर-2022 तक होना था, लेकिन विभागीय कार्मिकों की उदासीनता से अभी तक भुगतान लम्बित है। प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत करवाया कि प्रदेश के गैर सरकारी विद्यालयों को विभाग द्वारा गठित भौतिक सत्यापन दलों द्वारा फीस पुनर्भरण के योग्य पाए जाने वाले विद्यार्थियों की रिपोर्ट विभाग को प्रस्तुत करने के बाद बिल स्वीकृत कर ट्रेजरी में भेज दिए गए। ट्रेजरी द्वारा बिलों को पास कर वित्त्वि भाग जयपुर को 25 मार्च 2023 से पहले ईसीएस के लिए भेज दिए गए, लेकिन 31 मार्च 2023 तक ईसीएस नहीं हुआ। स्कूलों को फीस पुनर्भरण का भुगतान नहीं होने से गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन की स्थिति आर्थिक संकट से डावांडोल हो गई है। ऐसे में शीघ्र भुगतान नहीं होने पर संगठन आंदोलन को विवश होगा।


आरटीई के तहत फीस पुनर्भरण नहीं होने से रोष, आंदोलन की चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें