अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गणित में बीएड वालों को पहले एंट्री
आखिरकार शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भर्ती मे हुई चूक सुधार ली है। अब प्रदेश के विज्ञान विषय के बीएड डिग्रीधारियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संविदा भर्ती में मौका मिल सकेगा। शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। संविदा की भर्ती होने की वजह से बेरोजगारों में इस भर्ती को लेकर क्रेज नहीं दिख रहा है।
इसलिए विभाग ने नए सिरे से फिर से आवेदन तिथि भी बढ़ा दी है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भर्ती के लिए अब बेरोजगार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। दरअसल एनसीटीई के नियमों के हिसाब से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की भर्ती में बड़ी चूक थी। विभाग ने सिर्फ गणित विषय के अध्यापकों के लिए आवेदन मांग लिए, जबकि कक्षा एक से आठवीं तक गणित-विज्ञान के शिक्षक के लिए एक ही शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इसमें दोनों विषयों के शिक्षक शामिल होते है। जबकि विभाग ने सिर्फ गणित विषयों के शिक्षकों से भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए थे।
गलती का सामियाजा देरी से होगी भर्ती : शिक्षा विभाग की गलती खामियाजा प्रदेश के बेरोजगारों के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के विद्यार्थियों को भी भुगतना पड़ेगा। ओजी माध्यम स्कूलों में भर्ती की कवायद विभाग ने पिछले साल शुरू की थी, लेकिन नियमों की गफलत की वजह से भर्ती दो बार अटक गई। अब विभाग की ओर से 10 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए। ऐसे में नया शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को शिक्षक नहीं मिल सकेंगे। प्रदेशभर में करीब 9712 पदों पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संविदा भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। लेकिन इसमें विभाग ने टीएसपी क्षेत्र के की सिफारिश की अनुपालना में शिक्षा कार्यक्रम, कला एकीकरण, लिए पदों के आवंटन में नजरअंदाजी की है। इतने पदों में सिर्फ 604 पद हो टीएसपी में आवंटित किए गए थे। वहीं 9108 पद नॉन टीएसी के लिए रखे गए टीएस्सी में सबसे अधिक 470 लेवल प्रथम के और 67 अंग्रेजी और 67 गणित विषय के लिए भर्ती निकाली थी।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें