पढ़ाई के साथ खेलकूद में अग्रणी रोल विद्यालय ने दिए कई राष्ट्रीय खिलाड़ी
रोल. कस्बे का घनश्यामदास पूसाराम इन्नाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बच्चों की पढ़ाई के साथ उन्हें खेलकूद में भी आगे बढ़ा रहा है। विद्यालय के छात्र हैंडबॉल खेल में करीब एक दशक से जिला स्तर पर अपना परचम फहरा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहता है । यहां से पढ़कर निकले विद्यार्थी सरकारी सेवा में जाकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।
ग्रामीणों ने बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता में परचम लहराने का श्रेय शारीरिक शिक्षक परसाराम गोदारा को जाता है। जिन्होंने अपनी मेहनत से विद्यार्थियों को खेल में होशियार बनाया । आज तक इस विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। वर्ष 2022-23 में 15 विद्यार्थियों का अलग-अलग खेलों में राज्य स्तर पर चयन हुआ, वहीं हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 19 वर्ष टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,तो 17 वर्ष में तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग 19 वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले पर नाम रोशन किया। नेट बॉल व बास्केटबॉल अंडर 14 की टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ष 14 खिलाड़ियों का शारीरिक शिक्षक पद पर चयन हो हुआ है। विद्यालय में कला व विज्ञान संकाय संचालित हैं। विद्यालय में पढ़ चुके कई विद्यार्थी आज डॉक्टर, आरएएस, प्राध्यानापक व अध्यापक हैं। रोल. विद्यालय में हैंडबॉल की तैयारी करते हुए खिलाड़ी व विद्यालय परिसर में अध्यापक की ओर से लगाया गया गार्डन।
पर्यावरण में भी अग्रणी
पर्यावरण के लिए उप प्राचार्य नरेंद्र डिडेल ने विद्यालय परिसर में शानदार गार्डन तैयार करवाया है। बाहरी के परिसर में 200 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। पौधों में पानी देने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया गया है।
यह खिलाड़ी खेल चुके राष्ट्रीय स्तर पर
विद्यालय के मदनलाल डिडेल, राजेश भाटी,बाबलाल मेघवाल ,मदन डिडेल ,राजवीर धायल,सरोज डिडेल,रामजस मेघवाल,नदीम सिद्दीकी सहित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। अध्यापक से लेकर आरएएस व डाक्टर बने यहां के विद्यार्थी

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें