परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

यूपी बोर्ड: फेल छात्र भी हो सकते हैं पास, कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प

 

यूपी बोर्ड: फेल छात्र भी हो सकते हैं पास, कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल परीक्षार्थियों में 4 लाख 31 हजार 571 ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी। इसके अलावा जो छात्र फेल हुए या फिर जिन छात्रों के नंबर कम आए उनके लिए क्या विकल्प भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने बताया है।अधिकारियों के मुताबिक जो एक या दो विषय में फेल हुए उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प है। जिन छात्रों ने परीक्षा को लेकर अच्छी मेहनत की लेकिन परिणाम आया तो एक या फिर दो विषय में फेल हो गए। उन छात्रों के लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म जारी करता है। यूपी बोर्ड मेन परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंट परीक्षा की भी तारीख घोषित करती है। अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई छात्र सभी विषयों में पास है लेकिन गणित में फेल हो गया।  


इस स्थिति में वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। कंपार्टमेंट फॉर्म यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp nic.in से डाउनलोड करना होगा पूरा फॉर्म भरकर प्रयागराज में यूपी बोर्ड के कार्यालय में स्पीड पोस्ट से 30 दिन के अंदर जमा कराना जरूरी है। इसके लिए 250 रुपए फीस लगेगी। इसके बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी होगी जिन छात्रों को उम्मीद थी कि बोर्ड परीक्षा में उनका ज्यादा नंबर आएगा लेकिन कम आया। उनके लिए स्क्रूटनी का विकल्प है। इसके लिए छात्र को रिजल्ट आने के 30 दिन के अंदर अप्लाई करना होगा यूपी बोर्ड की साइट से फॉर्म डाउनलोड होगा। हर विषय के लिए 500 रुपए की फीस तय की गई है।

यूपी बोर्ड: फेल छात्र भी हो सकते हैं पास, कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें