परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

RBSE: 2024-25 की 10वीं बोर्ड परीक्षा आखिरी होगी, भविष्य में सिर्फ 12वीं की परीक्षा ही लेगा बोर्ड



RBSE: 2024-25 की 10वीं बोर्ड परीक्षा आखिरी होगी, भविष्य में सिर्फ 12वीं की परीक्षा ही लेगा बोर्ड

 केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति राजस्थान में लागू होने के बाद निकट भविष्य में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का काम भी आधा ही रह जाने वाला है संभावनाएं यही बन रही हैं कि बोर्ड वर्ष 2024 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा आखिरी कराएगा, इसके बाद बोर्ड के पास केवल 12वीं की परीक्षाएं ही बचेंगी। इस दिशा में अभी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन बोर्ड जिस तरह से नई शिक्षा नीति के अनुसार ही काम करने लगा है, उससे इन संभावनाओं को बल मिल रहा है।


बोर्ड ने नई शिक्षा नीति की पालना में ही वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षाओं में भी के तहत पेपर सेटिंग में कुछ बदलाव कराए हैं। बोर्ड के स्टेटस परिवर्तन के बारे में फैसला राज्य सरकार के निर्णय पर ही निर्भर करेगा। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में काम प्रगति पर है। इस शिक्षा नीति के प्रावधानों को अलग-अलग रूप में लागू किया जा रहा है। बोर्ड में अप्रत्यक्ष रूप में कुछ चीजें लागू की गई हैं


बोर्ड ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के दिशा-निर्देशों को फॉलो करना शुरू कर दिया है। बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए पेपर में कुछ बदलाव किए गए। इनमें पेपर को चार खंड में बांटना, बहुविकल्पीय प्रश्न, लघुत्तरात्मक और अति लघुत्तरात्मक प्रश्नों को डिजायन करना आदि उसी का हिस्सा हैं। बोर्ड ने परीक्षा से पूर्व विभिन्न विषयों के मॉडल पेपर भी एनसीईआरटी की गाइड लाइन के अनुसार ही जारी किए थे। बोर्ड को सिलेबस और पेपर सेटिंग को लेकर टास्क दिए थे, जिन्हें पूरा किया जा चुका है।


एक साथ ही होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त विशेषज्ञों का कहना है कि नई शिक्षा नीति लागू हो रही है और केंद्र सरकार भी संकेत दे चुकी है कि 10वीं बोर्ड समाप्त होगा। संभावना यही है कि पूरे देश में एक साथ 10वीं बोर्ड समाप्ति का निर्णय किया जाएगा। राजस्थान में सरकार की मंशा पर यह फैसला तय होगा। अभी तक राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति का अंगीकार नहीं किया है।


 नई सरकार करेगी भविष्य तय एक सवाल यह भी खड़ा किया जा रहा है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी वही बोर्ड के स्टेटस को लेकर अंतिम निर्णय लेगी। यदि केंद्र सरकार की पार्टी ही राज्य में भी आती है तो फिर नई शिक्षा नीति के लागू होने में कोई देरी नहीं होगी। यदि राज्य में मौजूदा सरकार ही रिपीट होती है तो कुछ देरी संभव हो सकती है।

 1957 से हो रही 10वीं की परीक्षाएं। राजस्थान माध्यमिक बोर्ड का गठन 1957 में किया गया था। 10वीं की परीक्षाएं प्रारंभ से ही हो रही हैं। प्रारंभ में इस बोर्ड के जरिए दो बोर्ड परीक्षाएं 10वीं व 11वीं आयोजित की जाती थीं। बाद में शिक्षा नीति में हुए बदलाव के बाद 10+2 स्कीम आ गई और 11वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई। इसके बाद से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाने लगीं। वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए ही बोर्ड को 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पंजीकृत किए गए।


नया एनसीएफ। एनसीईआरटी द्वारा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के तहत ही बहुत सारे बदलाव कराए जा रहे हैं। समय-समय पर इसके लिए विभिन्न टास्क राज्य बोर्ड को भी दिए जा रहे हैं।



RBSE: 2024-25 की 10वीं बोर्ड परीक्षा आखिरी होगी, भविष्य में सिर्फ 12वीं की परीक्षा ही लेगा बोर्ड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें