मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं की प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में
प्रेषक,
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद उ०प्र० ।
पत्रांकः के०जी०बी०वी० / 1530 / 2023-24 दिनांक : 06 मई, 2023
विषयः मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं की प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में ।
महोदय/ महोदया,
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बच्चों की पढ़ाई हेतु विभिन्न कार्यक्रम / गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उक्त कार्यक्रम / गतिविधियों एवं व्यक्तिगत कारणों से कतिपय वादियों द्वारा मा0 उच्च न्यायालयों में रिट याचिकायें योजित की जाती हैं। मा० न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं की प्रभावी पैरवी हेतु निम्नलिखित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें:-
1. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन अपने जनपद के परिषदीय अधिवक्ता से सायं काल मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका / नोटिस के सम्बन्ध में वार्ता करें।
2. परिषदीय अधिवक्ता से रिट योजित किये जाने के दिनांक को ही रिट याचिका की प्रति ई-मेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर उसी दिन आवश्यक इन्स्ट्रक्शन / आख्या परिषदीय अधिवक्ता को उपलब्ध करा दिये जायें तथा उसकी एक प्रति राज्य परियोजना कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराते हुये सम्बन्धित यूनिट इन्चार्ज से दूरभाष पर वार्ता कर अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाये ।
3. वाद में प्रभावी पैरवी करते हुये समयान्तर्गत प्रतिशपथ पत्र / रिज्वाइन्डर दाखिल कराया जाये।
भवदीय
(विजय किरन आनन्द )
राज्य परियोजना निदेशक
पृ०सं० / के०जी०बी०वी० / 1530 / 2023-24 तद्दिनांक । प्रतिलिपि -
1. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला शिक्षा परियोजना समिति, समस्त जनपद उ०प्र० ।
1. मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जनपद उoप्रo |
(विजय किरन आनन्द )
राज्य परियोजना निदेशक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें