जयपुर में बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन, 1111 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा; जानिए उपेन यादव की मांगे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बेरोजगारों ने लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर उपेन यादव के नेतृत्व में विरोध जताया। प्रदेशभर से जयपुर पहुंचे युवा बेरोजगार 1111 फिट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पहुंचे। सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर नई भर्ती का कैलेंडर जारी करें। इसके साथ ही उपेन यादव ने बेरोजगारों ने मांगे पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी।
आज शिक्षामंत्री से संग होगी वार्ता
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि हजारों युवा बेरोजगारों ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया है। शिक्षा संकुल के घेराव के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में वार्ता हुई। राज्य चयन कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद के बाहर होने के कारण शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव को जल्द से जल्द युवा बेरोजगारो की मांगों को पूरा करने के लिए फोन किया। उपेन यादव ने बताया कि आज फिर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से सुबह 10 बजे युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की होगी वार्ता।
इन मांगों को लेकर युवा बेरोजगारों में आक्रोश
उपेन यादव के मुताबिक पीटीआई भर्ती,अध्यापक भर्ती परिणाम जल्द से जल्द जारी करके नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए। बोर्ड की नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर और नई भर्तियों की विज्ञप्तिया जल्द से जल्द जारी की जाए। नई एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्ति ( कैलेंडर) जारी की जाए। फायरमैन,सीईटी सीनियर सेकेंडरी परिणाम और ग्राम विकास अधिकारी प्रयोगशाला सहायक भर्ती का प्रोविजनल परिणाम किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें