परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 1 मई 2023

सीधी भर्ती का मौका ख़त्म : इस माह 3 चरण में करेंगे शिक्षक आंदोलन, वाइस प्रिंसिपल के 100% पद प्रमोशन से भरेंगे. ग्रेड थर्ड सहित सेकंड ग्रेड शिक्षक नाराज



सीधी भर्ती का मौका ख़त्म :  इस माह 3 चरण में करेंगे शिक्षक आंदोलन, वाइस प्रिंसिपल के 100% पद प्रमोशन से भरेंगे. ग्रेड थर्ड सहित सेकंड ग्रेड शिक्षक नाराज

स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, एक मई से नया सत्र शुरू होगा। इधर, शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज शिक्षक वर्ग सरकार के विरोध में उतर आया है। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले दो सूत्री मांगों को लेकर जिले के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट स्थित कर्मचारी मैदान पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।


शिक्षक वर्ग तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले लंबे समय से नहीं होने और शिक्षा विभाग में नवसृजित वाइस प्रिंसिपल पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं रखने को लेकर सरकार के विरोध में है। वहीं नवसृजित वाइस प्रिंसिपल के पदों पर शतप्रतिशत प्रमोशन का प्रावधान रखने से थर्ड ग्रेड सहित सेकंड ग्रेड शिक्षकों के सीधी भर्ती के मौके को खत्म कर दिया गया है। धरने को जिलाध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा, सुरेंद्र सिंह भाटी, देवेंद्र जाखड़, अरुण गोदारा, मनीष ठाकुर, किशोर पुरोहित, रजनीश भारद्वाज आदि ने संबोधित किया।


एचएम का पद समाप्त होने के बाद बदले नियम

नई व्यवस्था के तहत अब माध्यमिक स्कूलों के एचएम का पद समाप्त कर दिया गया है। वहीं नए स्वीकृत होने वाले वाइस प्रिंसिपल के सभी पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा। वाइस प्रिंसिपल का पद एचएम समकक्ष होने के कारण इन पदों पर भी 50% सीधी भर्ती और 50% पदोन्नति का प्रावधान की मांग शिक्षक कर रहे हैं। ताकि शिक्षा विभाग में युवा शिक्षकों को मौका मिल सके।


पदोन्नत 10 हजार वाइस प्रिंसिपल को अभी पोस्टिंग नहीं

शिक्षा विभाग में नवसृजित हुए वाइस प्रिंसिपल के 10 हजार पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। पदोन्नत हुए वाइस प्रिंसिपल को काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जानी है। लेकिन काउंसलिंग का प्रोग्राम फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है। पदोन्नत प्रिंसिपल की काउंसलिंग के बाद इनकी काउंसलिंग की जाएगी।


आंदोलन के आगामी चरण

6 से 15 मई तक प्रतिदिन जिले के एक ब्लॉक में मोमबत्ती व मशाल जुलूस।

23 को निदेशालय पर पड़ाव।

28 मई को बीकानेर से जयपुर पैदल कूच।


"तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले और वाइस प्रिंसिपल पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान आदि मांगों को लेकर विरोध जारी है। सामूहिक उपवास के जरिए सरकार तक बात पहुंचाने का प्रयास किया है। समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।"-श्रवन पुरोहित, प्रदेश मंत्री, शिक्षक संघ शेखावत

सीधी भर्ती का मौका ख़त्म : इस माह 3 चरण में करेंगे शिक्षक आंदोलन, वाइस प्रिंसिपल के 100% पद प्रमोशन से भरेंगे. ग्रेड थर्ड सहित सेकंड ग्रेड शिक्षक नाराज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें