Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 1 मई 2023

‘नव क्रमोन्नत विद्यालयों में शीघ्र हो पदों का सृजन, स्टाफिंग पैटर्न किया जाए लागू’,शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


 ‘नव क्रमोन्नत विद्यालयों में शीघ्र हो पदों का सृजन, स्टाफिंग पैटर्न किया जाए लागू’,शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा


नोहर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक यहां राउमावि में रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन के सदस्यता अभियान, प्रदेश महासमिति अधिवेशन व विधान संशोधन संबंधी प्रस्ताव में उपशाखा की भागीदारी पर सार्थक चर्चा की गई। वक्ताओं ने संगठन को विस्तृत करने के लिए सदस्यता अभियान को उत्सव की तरह मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष को मजबूती देने के लिए हर एक को अपनी भागीदारी तय करनी होगी। महेंद्र मिश्रा ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए उपशाखा को चार प्रखंड में बांटकर कमेटियां बनाई गई हैं।  


मंत्री शैलेंद्र बेदा ने बताया कि संगठन के लिए कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कोष आदि आवश्यक होते हैं। ऐसे में अधिकाधिक शिक्षक साथियों को संगठन से जोड़ना होगा। बैठक में शौकत अली को संयोजक, चंद्रशेखर पूनिया व ओम डिगवाल को सह संयोजक नियुक्त किया गया। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, सभी संवर्गों की अविलंब पदोन्नति करने, एसीपी प्रकरण अविलंब निस्तारित करने, शाला दर्पण पर सभी स्तरों पर कार्य की समय सीमा निश्चित करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू करने, नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद सृजित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों के व्याख्याताओं के पद सृजित करने, गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करना आदि की मांग की गई।


इस मौके पर सतीश अत्री, अनिल खाती, शंकरलाल वर्मा, संजय गुप्ता, हरीशचंद्र शर्मा, महेंद्र छींपा, भंवरसिंह भाटी, राजकुमार बेनीवाल, ओम बुढानिया, हेमराज गोदारा, गौरव नागल, रामावतार यादव, जयपाल गोदारा, राजेंद्र सहारण, मनोज चारण, गजानंद शर्मा, साहबराम देहडू, जगतपाल बिजारणिया, सुनील बेनीवाल, रामचंद्र जाखड़ आदि मौजूद रहे।[नसं.]


कॉपी जांच का मानदेय नहीं मिलने से रोष

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने पांचवी और आठवीं बोर्ड की पिछले वर्ष की कॉपी जांच का मानदेय अभी तक शिक्षकों को नही मिलने पर रोष व्यक्त किया है। संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चौपड़ा तथा जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल ने बताया कि कक्षा 5 व 8 वीं बोर्ड परीक्षा की कापी जांच का मानदेय एक वर्ष से बकाया है। संगठन की ओर से एसीबीईओ पूर्ण रामदेव को इस संबंध में शिकायत करने पर उनके द्वारा डाइट हनुमानगढ़ से मानदेय नहीं मिलने को लेकर जानकारी लेने पर उन्होने गित वर्ष के मानदेय के संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी।(पसं.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें