परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 2 जून 2023

वार्षिक परीक्षा 2019-20 एवं 2021-22 के प्रश्न पत्र के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में

 

वार्षिक परीक्षा 2019-20 एवं 2021-22 के प्रश्न पत्र के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में


महोदय,

        कृपया उपर्युक्त विषयक मेसर्स नीलम इण्टरप्राईजेज, बाराबंकी के संलग्न 02 पत्रों दिनांक 23 मई 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो वर्ष 2019-20 में जनपद बाराबंकी में एवं वर्ष 2021-22 में 09 जनपदों में मुद्रित कराये गये वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्रों के लंबित भुगतान के संबंध में है।

        मेसर्स नीलम इण्टरप्राईजेज के संलग्नक-1 पर प्रस्तुत पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी के पत्र दिनांक 06.03.2022 के अनुपालन में वर्ष 2019-20 में कक्षा 2 से 8 तक परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र मुद्रित कराकर उपलब्ध कराये गये थे उक्त प्रश्न पत्रों के मुद्रण के संबंध में व्यय धनराशि रू0 989115/- का अद्यतन संबंधित को भुगतान नहीं किया गया है।

        उक्त के अतिरिक्त मेसर्स नीलम इण्टरप्राईजेज, बाराबंकी के संलग्नक-2 पर प्रस्तुत पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में जनपद बाराबंकी, गोण्डा, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, बलरामपुर तथा अमेठी के क्रयादेशों के क्रम में वार्षिक परीक्षा 2021-22 के प्रश्न पत्र मुद्रित कराकर जनपदों को उपलब्ध कराये गये तथा भुगतान हेतु बिल भी प्रस्तुत किये गये किन्तु संबंधित जनपदों द्वारा अद्यतन मेसर्स नीलम इण्टरप्राईजेज को भुगतान नहीं किया गया है। 

    अतः उक्त संदर्भित फर्म के दोनों पत्रों दिनांक 23.05.2023 की प्रतियाँ मूल रूप में संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा रही हैं।



वार्षिक परीक्षा 2019-20 एवं 2021-22 के प्रश्न पत्र के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें