परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 28 जून 2023

UPSSSC: दिव्यांगों को मौका देकर भरेंगे लेखपाल के रिक्त 8085 पद


UPSSSC:  दिव्यांगों को मौका देकर भरेंगे लेखपाल के रिक्त 8085 पद

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए जल्द ही प्रमाण पत्र मिलाने कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें आवेदन करने वाले सभी दिव्यांगों को बुलाया जाएगा, लेकिन पात्रता की श्रेणी में आने वाले ही नौकरी के हकदार होंगे।आयोग ने राजस्व विभाग के अधीन आने वाले लेखपाल के 8085 पर भर्ती के लिए आवेदन लेते हुए 31 जुलाई 2022 को परीक्षा कराया था। इसकी उत्तरपुस्तिका मई 2023 में जारी की जा चुकी है। कुल पदों को भरने के लिए 27000 आवेदकों को मौका दिया जाएगा।इसमें आवेदन करने वाले 4600 दिव्यांगों को भी मौका दिया जा रहा है।


UPSSSC: दिव्यांगों को मौका देकर भरेंगे लेखपाल के रिक्त 8085 पद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें