परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 28 जून 2023

UPSSSC: वीडीओ भर्ती 97 और सॉल्वर गिरफ्तार


UPSSSC: वीडीओ भर्ती 97 और सॉल्वर गिरफ्तार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशन में एसटीएफ और प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते हुए 97 नकलची, सॉल्वरों को पकड़ा गया। पहले दिन 99 पकड़े गए और दो दिनों में 196 धरे गए।आयोग अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडीओ भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए 20 जिलों में 737 केंद्र थे। परीक्षा सोमवार और मंगलवार को दो-दो पालियों में आयोजित की गई।जांच की खौफ के चलते मात्र 36 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए और 64 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 1427172 को परीक्षा देनी थी। दोनों दिनों को मिला कर 514206 ने परीक्षा दी और 912966 ने परीक्षा छोड़ी


UPSSSC: वीडीओ भर्ती 97 और सॉल्वर गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें