08 Primary School promoted to Higher Primary School
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विधानसभा में सामान्य वाद विवाद व वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा में की गई घोषणा (वर्ष 2022-23 ) की पालना में एवं विशिष्ट शासन सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा ( आयोजना ) विभाग, राजस्थान सरकार के पत्रांक : प. 17 ( 11 ) प्राशि / आयो / सामा - वाद. /क्रमो / 2022पार्ट जयपुर, दिनांक: 26.07.23 के सन्दर्भ में संलग्न सूची अनुसार 08 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति निम्नांकित शर्माधीन एतद् द्वारा प्रदान की जाती है :-
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें