मुख्यमंत्री राजश्री योजना की सूचना भिजवाने के संबंध में।
सन्दर्भ :- कार्यालय अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर का पत्रांक एफ. 24 (1) (9) निव31 / IR:- WCD / व घो. / 21-22 / ई-491 दिनांक 01.05.2023 एवं इस कार्यालय के समसंख्यक पत्र क्रमांक शिविरा / प्रारं / छात्रवृत्ति / 3742 / मुख्यमंत्री राजश्री योजना / 2023-24 / दिनांक 09.05.2023 एवं 15.06.2023 उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्रों द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने हेतु लिखा गया था जो कि आप द्वारा आज दिनांक तक उपलब्ध नहीं करवायी गयी है। अतः इस संबंध मे पुन लेख है कि वांछित सूचना आज ही भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि निदेशालय स्तर पर सूचना संकलित कर महिला महिला अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवायी जा सकें। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें