शाला दर्पण पर 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना अपलोड करने का मामला, इधर, वीसी में लगी क्लास.. उधर, जुट गए कर्मचारी
चित्तौड़गढ़. प्रदेश के विद्यालयों को सत्र 2022-23 की कक्षा-10 व 12वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना शाला दर्पण पर अपलोड करने की तय समय सीमा निकलने के बाद भी प्रधानाध्यापकों की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में मंगलवार को आयोजित वीसी में शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। राजस्थान पत्रिका में 18 जुलाई को ‘तेरह हजार स्कूलों ने शाला दर्पण पर 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना नहीं की अपलोड’ तथा 20 जुलाई को ‘संयुक्त निदेशक को 24 घंटे की मोहलत’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जैन ने कहा कि दो माह में भी यह काम नहीं कर सके तो अब एक दिन में कैसे कर देंगे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आज ही यह काम पूरा होना चाहिए।
नेटवर्क नहीं आ रहा तो ऑफिस आ जाओ
वीसी के समाप्त होते ही शिक्षा विभाग के कर्मचारी परिणाम अपलोड कराने में जुट गए। जिन विद्यालयों के परिणाम अपलोड नहीं हुए उनके संस्थाप्रधानों को फोन कर परिणाम अपलोड करने की निर्देश देने लगे। इस दौरान कई संस्थाप्रधान नेटवर्क की समस्या बताने लगे तो उनको मुख्यालय आकर अपलोड करने के लिए कहा गया।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें