महात्मा गांधी स्कूलों के संविदा शिक्षकों की काउंसलिंग 27 व 28 को
सीकर. निदेशालय बीकानेर की ओर से आवंटित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में संविदा पर लगने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग डीईओ मुख्यालय सीकर की ओर से 27 व 28 जुलाई को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बने विद्यार्थी सेवा केंद्र में की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
माध्यमिक शिक्षा सीकर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदयालसिंह ने बताया कि अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में अभ्यर्थी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय सीकर में परिवेदना प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे। अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का निर्धारण उनकी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विकल्पों के आधार पर किया जाएगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें