102 प्राथमिक स्कूल उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत
बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के 102 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को शिक्षण सत्र 23-24 से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। इन क्रमोन्नत स्कूलों में शुरू में कक्षा 6 प्रारंभ की जाएगी, लेकिन पर्याप्त नामांकन होने पर सातवीं और आठवीं भी शुरू की जा सकेगी। पदों का आवंटन विभाग के पास उपलब्ध आरक्षित पदों से स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार किया जाएगा। कमरों का निर्माण समग्र शिक्षा, नाबार्ड, एमपी-एमएलए कोटे तथा जन सहयोग से किया जाएगा।
जिले के दो स्कूल
बीकानेर जिले के बज्जू खालसा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 आरपीएम तथा नोखा ब्लॉक के राप्रावि गोदारों की ढाणी चरकड़ा को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया है। सबसे ज्यादा 90 स्कूल बाड़मेर जिले में क्रमोन्नत किए गए हैं। इसके अलावा अलवर जिले में एक, भरतपुर,जयपुर, जोधपुर तथा सवाई माधोपुर में दो-दो तथा नागौर जिले में एक प्राथमिक स्कूल को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें