परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

335 उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित



 335 उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित

बीकानेर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत राज्य के 335 उच्च माध्यमिक स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित करने के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए हैं, जबकि 182 स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित करने की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी की है। इस तरह कुल 517 उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में इसी सत्र से प्रवेश शुरू हो सकेगा। इन स्कूलों में प्रारंभ में कक्षा 1 से 5 तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कराया जाएगा। उसके बाद क्रमश: हर वर्ष एक-एक कक्षा अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित होती रहेगी। रूपांतरण से पूर्व विद्यालय में जो तृतीय भाषा पढ़ाई जा रही है, वहीं भाषा तृतीय भाषा के रूप में रहेगी।जिन रूपांतरित स्कूलों के नाम किसी शहीद, भामाशाह तथा स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होंगे, उन्हें अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के रूप में रूपांतरित किया जाएगा। यानी वे उसी नाम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल होंगे, उनके नाम के साथ महात्मा गांधी नहीं लगाया जाएगा, ताकि उन शहीदों, भामाशाहों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति कायम रहे।


जिले के 16 स्कूल रूपांतरित, 7 और होंगे

बीकानेर जिले में 16 स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित किया गया है।राज्य सरकार द्वारा 7 और स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करने की स्वीकृति जारी की गई है, जिसके आदेश निदेशालय द्वारा जारी होने हैं।जिले में जिन उच्च माध्यमिक स्कूलों को रूपांतरित किया गया है, उनमें डूंगरगढ़ ब्लॉक के 6, लूणकरनसर ब्लॉक के 7, बीकानेर खाजूवाला तथा नोखा ब्लॉक का एक-एक स्कूल शामिल है।


यह हैं बीकानेरके स्कूल

डूंगरगढ़ ब्लॉक के राबाउप्रावि मोमासर, राप्रावि धनेरू, राप्रावि सांवतसर, कोडामल डागा राप्रावि नंबर 2 मोमासर बास डूंगरगढ़, राप्रावि वार्ड नंबर 11 डूंगरगढ़, राबाउप्रावि देराजसर, लूणकरनसर ब्लॉक के राउप्रावि बंधा, राउप्रावि खुडाला, राप्रावि सूई, राप्रावि बिरमाना बास मकडासर, राप्रावि मेघाना, राप्रावि जैसा, राउप्रावि धीरेरां स्टेशन, बीकानेर पूर्व के राप्रावि वृंदावन एनक्लेव ब्लॉक डी,खाजूवाला ब्लॉक में राप्रावि मोतीगढ़, नोखा ब्लॉक के राप्रावि ढिलाई नाड़ी भादला, शामिल है। राज्य सरकार ने जिले के 7 और स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित करने की स्वीकृति जारी की है। इनमें लूणकरनसर ब्लॉक में 5 तथा एक कोलायत तथा एक खाजूवाला ब्लॉक का स्कूल है।

335 उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें