Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जुलाई 2023

प्रदेश में 102 स्कूल क्रमोन्नत, सबसे अधिक शिक्षा मंत्री के जिले में



 प्रदेश में 102 स्कूल क्रमोन्नत, सबसे अधिक शिक्षा मंत्री के जिले में

बीकानेर . शिक्षा विभाग ने चालू शिक्षा सत्र में प्रदेश में 102 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कर दिया है। इन स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें सबसे अधिक शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के गृह जिला बीकानेर में 9 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। इसमें से भी चार शहरी क्षेत्र में तथा पांच ग्रामीण इलाकों में शामिल हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। स्वीकृति के वर्ष कक्षा 9 एवं 10 को एक साथ प्रारंभ किया जाएगा तथा आगामी सत्रों में क्रमश: कक्षा-11 एवं 12 शुरू होंगी।इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता के लिए निर्धारित कार्रवाई की जाएगी।


इन विद्यालयों में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक राउप्रावि के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसी तरह शारीरिक शिक्षक ग्रेड-सैकंड को क्रमोन्नत राउमावि के शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा। शिक्षक ग्रेड थर्ड लेवल-1 व लेवल-2 के ऐसे अध्यापक, जिनका 6डी में सेटअप परिवर्तन हो चुका है, उनका समायोजन क्रमोन्नत राउमावि में उनके विषय के स्वीकृत पद पर किया जाएगा। जबकि शेष शिक्षक ग्रेड थर्ड लेवल-1 तथा लेवल-2 के अध्यापकों को प्रविष्टि शाला दर्पण में 3 बी में की जाएगी एवं ये अध्यापक 6 डी की कार्यवाही होने तक एवं अन्य शिक्षकों के पदस्थापन होने तक क्रमोन्नत विद्यालय में ही कार्य करते रहेंगे। इनका वेतन आहरण पूर्व की भांति प्रारंभिक शिक्षा विभाग से किया जाएगा। पदों को आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा। विद्यालय में कला संकाय एवं संकाय के अन्तर्गत 3 ऐच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं रुचि के आधार पर किया जाएगा।


इन जिलों में इतने स्कूल क्रमोन्नत

अजमेर 8, बांसवाड़ा 4, बाड़मेर 8, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 3, बीकानेर 9, चितौड़गढ़ 1, चूरू 5, दौसा 7, धौलपुर 6, डूंगरपुर 5, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ 3, जयपुर 7, जैसलमेर 2, जालौर 2, झुंझुनूं 2, जोधपुर 6, करौली 1, कोटा 1, नागौर 5, पाली 3, राजसमंद 1, सवाई माधोपुर 1, सीकर 2, टोंक 3 तथा उदयपुर के 4 विद्यालय शामिल हैं।


बीकानेर के ये स्कूल क्रमोन्नत

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमनगर नयाशहर, राउप्रावि सोलह नंबर स्कूल उस्ता बारी, राउप्रावि जेलवेल, राउप्रावि भुट्टों का बास, राउप्रावि खजोड़ा एवं सालासर (कोलायत),राउप्रावि माणकासर एवं झंझऊ(श्रीडूंगरगढ़) तथा पांचू का राउप्रावि कुंभासर को क्रमोन्नत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें