12 कक्षाओं के 160 छात्र-छात्राओं पर मात्र तीन अध्यापक, वह भी प्रतिनियुक्ति पर लगे
लावासरदारगढ़ | उप तहसील लावासरदारगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओलना का खेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इनमें अभी करीब 160 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में लगने वाली 12 कक्षाओं के लिए मात्र चार कमरे हैं। प्रधानाचार्य का कक्ष मात्र 6 बाई 10 फीट के एक कमरे से संचालित हो रहा है।
विषय अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। विद्यालय में 14 पद स्वीकृत हैं पर वर्तमान में प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक के साथ एक कनिष्ठ लिपिक का पद ही भरा हुआ है। यानी विद्यालय में शिक्षकों के 12 पद रिक्त हैं। ऐसे में विभाग ने इस विद्यालय में तृतीय ग्रेड के अध्यापक शंभूलाल शर्मा, मदनलाल सैनी एवं तेजपाल पंवार को अन्य स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त इन अध्यापकों को अध्यापन कार्य के लिए उच्च कक्षाओं में अध्यापन के लिए नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि विभाग के अनुसार इन्हें माध्यमिक विद्यालय तक अध्यापन के लिए ही नियुक्त किया हुआ है। ऐसे में इस विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शीघ्र ही अध्यापकों की नियुक्ति जरूरी है।
हिंदी वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर : विद्यालय में हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्त बंशीलाल गुर्जर विगत करीब 2 वर्षों से जिला साक्षरता प्रकोष्ठ राजसमंद में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, जबकि इस विद्यालय में पहले से ही अध्यापकों की कमी है। उसके बावजूद विभाग ने यहां कार्यरत अध्यापक को जिला साक्षरता प्रकोष्ठ में प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। अगर हिंदी के इन वरिष्ठ अध्यापक को पुनः अपने मूल स्थान पर भेजा जाता है, तो छात्रों के अध्ययन पर भी अनुकूल असर पड़ेगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें