परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 जुलाई 2023

RBSE: त्रुटि संशोधन में विद्यार्थी चक्करघिन्नी



RBSE:  त्रुटि संशोधन में विद्यार्थी चक्करघिन्नी

 अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कठोर नियमों के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान की त्रुटियां भारी पड़ रही हैं। बोर्ड के कठोर नियमों के चलते ऐसे विद्यार्थियों को त्रुटियां सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाने के लिए उन सभी स्कूलों को नापना पड़ रहा है जहाँ से उनकी पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत हुई और उसके बाद स्कूलें बदलते हुए बोर्ड की परीक्षा तक पहुंचे। फिर चाहे व प्रदेश के अलग-अलग जिलों अथवा अन्य प्रदेश से ही क्यों न हो। यह हैं बोर्ड के नियम व निर्देशः परीक्षार्थी के नाम, पिता का नाम अथवा माता का नाम व उपनाम एवं जन्मतिथि में संशोधन के लिए स्कूल अनुशंसा पत्र, एसआर रजिस्टर, मूल एवं शाला प्रधान से प्रमाणित फोटो प्रति पूर्व शाला को टीसी एवं शाला प्रधान से प्रमाणित फोटो प्रति, प्रवेश आवेदन पत्र मूल एवं शाला प्रधान से प्रमाणित फोटो प्रति, कक्षा 8 व 9 की मूल एवं शाला प्रधान से प्रमाणित फोटो प्रति संशोधन शुल्क आवश्यक है।


 प्रत्येक परीक्षा में सैकड़ों क्षार्थी समस्याः वर्ष होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सैकड़ों परीक्षार्थियों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीसांगन पंचायत समिति की गोला ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच कंचन गुर्जर ने बोर्ड के प्रशासक और सचिव को पत्र लिखकर संशोधन के नियमों में सरलीकरण का सुझाव दिया कि लम्बी और कठोर प्रक्रिया में सरलीकरण करते हुए केवल स्पेलिंग सुधार, स्पेश / उपनाम जोड़ना / हटाना आदि में सैकण्डरी में पूर्व में शाला की टीसी, प्रवेश फॉर्म, कक्षा 8 व 9 की अंकतालिका में सेकोई दो की फोटो प्रतियों के आधार पर एवं सीनियर सैकण्डरी में पूर्व शाला की टीसी, प्रवेश फॉर्म व कक्षा 8 व 10 की अंक तालिका की फोटो इ प्रतियों के आधार पर तथा जन्मतिथि में कक्षा 10 का एस आर प्रवेश फॉर्म, पूर्व शाला की टीसी व कक्षा 8 व 9 की अंकतालिका सभी मूल व प्रमाणित फोटो प्रति के आधार पर संशोधन किया जा सकता है।

RBSE: त्रुटि संशोधन में विद्यार्थी चक्करघिन्नी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें