उदयपुर के 22 समेत प्रदेश में 517 स्कूल बने इंग्लिश मीडियम
उदयपुर| जिले के 22 समेत प्रदेश के 517 स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बदला गया है। इसके लिए बुधवार को महज साढ़े 3 घंटे में 3 आदेश जारी हुए। दोपहर 2 बजे पहले आदेश में उदयपुर के 9, दूसरे में 4 और शाम 5:12 बजे तीसरी बार में 9 स्कूलों की तस्वीर बदली गई। इन्हीं आदेशों में प्रदेश में क्रमश: 164, 182 और 171 स्कूलों का कैडर बदला गया है।अब उदयपुर में 110 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल हो गए हैं। पहले 88 स्कूल थे। महज साढ़े 3 घंटे में 3 आदेश जारी करने की वजह सरकार पर दबाव को माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि विभाग एक ही आदेश में सभी विद्यालयों की घोषणा कर सकता था, लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि कोई प्रस्ताव छूट न जाएं, इसलिए ताबड़तोड़ 3 जारी किए गए।
ये सरकारी स्कूल हुए प्रमोट
राजकीय बालिका उप्राथमिक विद्यालय पाणुंद, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय वाना, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बंबोरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जगत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडली, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहर मगरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अकेला. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रठाणा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाजमिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास हींता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगला की ढाणी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटों का खेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामेला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुरिया, राउप्रावि खेरवाड़ा, राउप्रावि सामातेड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उपला थूरिया, राउप्रावि लाट महुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटड़िया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुरा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें