दिनांक 26 जुलाई 2023 को मिड-डे-मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का निरीक्षण करने बाबत।
विषय:- दिनांक 26 जुलाई 2023 को मिड-डे-मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का निरीक्षण करने बाबत।
महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निर्देशानुसार लेख है कि दिनांक 25.7.2023 को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना में राज्य के राजकीय विद्यालयों में संचालित मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए दिनांक 26.7.2023 को विद्यालयों का आवश्यक रूप से निरीक्षण किया जाना है।
अतः इस संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके जिले में संचालित राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिनांक 26.7.2023 को 5 विद्यालयों का स्वयं निरीक्षण करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में को दिनांक 26.7.2023 तक भिजवाने का श्रम करें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें