परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 जुलाई 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, मंजूर नहीं हुआ तो अटक सकती हैं 5 भर्ती परीक्षा



 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, मंजूर नहीं हुआ तो अटक सकती हैं 5 भर्ती परीक्षा

जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपने पद को छोड़ने का फैसला लिया है. यदि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता तो 5 भर्ती परीक्षाएं अटक सकती है. उनका तर्क है कि सितंबर और अक्टूबर में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित होनी है. उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर को खत्म होगा और यदि वो इस पद पर तब तक बने रहते हैं, तो सिर्फ 3 भर्ती परीक्षाएं ही आयोजित हो सकेंगी. जिसका प्रदेश के अभ्यर्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अक्टूबर 2014 से जनवरी 2021 तक महज 66 परीक्षाएं और जनवरी 2021 से जून 2023 तक 101 परीक्षाएं आयोजित कराई गई. इन ढाई साल में 47 भर्तियां हुई. अब भर्तियां कराने वाले कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के हरिप्रसाद शर्मा ने एकाएक अपने इस्तीफे की पेशकश की है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि ये जिम्मेदारीपूर्ण पद है, और ये काम चुनौतीपूर्ण भी है. निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना कर्मचारी चयन बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है. आज जैसा वातावरण है, उसमें सकुशल किसी भी परीक्षा को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है. जिस पर टीमवर्क से काम किया.


उन्होंने कहा कि 101 परीक्षाएं हुई, उनमें से 100 में कोई सवाल नहीं उठे. एक परीक्षा में एग्जाम से पहले पेपर सामने आने की बात आई. जिसकी जांच की गई और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह नकल माफिया और गिरोह काम करता है ऐसी परिस्थितियों के बीच सकुशल परीक्षाएं आयोजित कराई गई. जिस एक भर्ती परीक्षा का जिक्र हो रहा है वो सीएचओ भर्ती की है. इस पर अब तक कोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है.


7 अक्टूबर को पूरा होने वाले कार्यकाल से पहले ही सरकार को इस्तीफे की पेशकश पर हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि ये फैसला राज्य हित और अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है. क्योंकि कोई भी नया चेयरमैन आता है, तो उसे परीक्षा आयोजित कराने के लिए पर्याप्त समय की जरूरत पड़ती है, और परीक्षाओं के बीच में यदि कोई बदलाव होता है तो उस दौरान होने वाली सभी परीक्षाएं संपन्न कराना संभव नहीं है. सितंबर- अक्टूबर महीने में 8 परीक्षाएं होनी है. यदि वो अपने पद पर रहते हैं तो केवल तीन परीक्षा ही आयोजित हो पाएंगी. सभी 8 परीक्षाएं समय पर हो इसे मद्देनजर रखते हुए इस पद पर किसी नए व्यक्ति को जिम्मेदारी देनी चाहिए. ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो. चर्चा है कि हरिप्रसाद शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आसमा सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अभी जिस पद पर काम कर रहे हैं, इस दौरान चुनाव के क्षेत्र में जाने के विषय पर कोई विचार नहीं किया है. यहां से फ्री होने के बाद जैसी स्थिति बनेगी, तभी कुछ कहा जा सकता है.



सितंबर-अक्टूबर में ये भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित :

सूचना सहायक भर्ती - 9 सितंबर

कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती - 17 सितंबर

संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती - 24 सितंबर (पहली पारी)

संविदा नर्सेज भर्ती - 24 सितंबर (दूसरी पारी)

संगणक भर्ती - 14 अक्टूबर (पहली पारी)

पर्यवेक्षक भर्ती - 14 अक्टूबर (दूसरी पारी)

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती - 21 अक्टूबर (पहली पारी)

सुपरवाइजर भर्ती - 21 अक्टूबर (दूसरी पारी)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, मंजूर नहीं हुआ तो अटक सकती हैं 5 भर्ती परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें