स्थाई करण आदेश :- RPSC,अजमेर स्कूल शिक्षा प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में चयानोपरांत प्राध्यापक (भूगोल अर्थशास्त्र एवं अन्य विषय ) की परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की अवधि संतोषप्रद रूप से पूर्ण किये जाने पर स्थाईकरण आदेश
इस कार्यालय के द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर से चयनोपरान्त प्राध्यापक ( स्कूल शिक्षा-2018) विषय अर्थशास्त्र एवं अन्य विषय वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-12 के पद पर राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ-15 (1) एफ.डी./ नियम /2017 दिनांक 09.12.17 द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतनमान ) नियम 2017 के प्रावधानान्तर्गत 02 वर्ष के परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियत स्थिर मानदेय पर / विद्यमान वेतनमान में नियुक्त किये गये सलंग्न सूची में अंकित 06 प्राध्यापकों को कार्यग्रहण करने की दिनांक से 02 वर्ष परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की अवधि संतोषप्रद रूप में पूर्ण किये जाने पर राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम 24 एवं राजस्थान सिविल सेवाएं (पुनरीक्षित वेतनमान ) नियम 2017 के नियम 05 (vi & vii) एवं अनुसूची 1 में अंकित प्रावधानानुसार उनके नाम के सामने कॉलम सं. 10 में अंकित दिनांक से नियमित वेतन श्रृंखला पे मैट्रिक्स लेवल - 12 एवं नियमानुसार देय अन्य भत्ते आहरण करने व नियमित करने की स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की जाती है एवं साथ ही उक्त तिथि (कॉलम संख्या 10 में अंकित) से इनका प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के पद पर स्थाईकरण किया जाता है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें