815 स्कूलों में 29 से कम बच्चे, न्यून नामांकन की श्रेणी में, अब मर्ज करेंगे
जोधपुर जिले में 815 स्कूलें ऐसी हैं। जिनमें 29 से कम बच्चों का नामांकन हैं। प्रदेश के करीब दस हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की एक ऐसी सूची जारी हुई है। जिनको न्यून नामांकन के आधार पर मर्ज करने की कवायद शिक्षा विभाग कर रहा है। जोधपुर शहर में ऐसी दस स्कूलों की लिस्ट भी तैयार हुई है। इस सूची के आधार पर शिक्षा विभाग प्रवेशोत्सव के बाद नामांकन की स्थिति पता करेगा। इसके बाद विभाग द्वारा इस ओर कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, शिक्षा विभाग के अधीन आने वाली जिले के 22 ब्लॉक सहित प्रदेश के 358 ब्लॉक की प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की एक सूची जारी की गई है। जिनको न्यून नामांकन के आधार पर नजदीकी स्कूल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है। इनमें जिले में चामू ब्लॉक में 65 और सबसे कम शहर ब्लॉक में 10 स्कूलें चिह्नित की गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में नामांकन के घटने-बढ़ने के आधार पर निर्णय लेने की संभावना है। इस बारे में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भल्लूराम खीचड़ का कहना है कि न्यून नामांकन वाली स्कूलों की लिस्ट जारी तो हुई है, लेकिन अभी तक निदेशालय से इस बारे में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। इसलिए अभी विभागीय आदेशों का इंतजार है। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।
न्यून नामांकन के किस ब्लॉक में कितने स्कूल
आऊ में 12, बालेसर में 33, बावड़ी में 53, बाप में 53, बापिणी में 18, भोपालगढ़ में 56, बिलाड़ा में 44, चामू में 65, धवा में 44, घंटियाली में 35, शहर में 10, कैरू में 31, लोहावट में 29 लूणी में 56, मंडोर में 27, ओसियां मे 56, फलोदी में 28, पीपाड़ शहर में 55, सेखाला में 22, शेरगढ़ में 44 व तिंवरी ब्लॉक में 44 प्राइमरी व मिडिल स्कूलें न्यून नामांकन वाली चिह्नित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें