चुनावी साल में बिजली विभाग में हेल्पर, AEN-JEN की भर्ती जल्द, उपेन यादव को मिला ये आश्वासन
Upen Yadav News: राजस्थान में चुनाव साल में गहलोत सरकार बंपर भर्ती निकालने जा रही है। बिजली विभाग में टेक्निकल हेल्पर,LDC,JRA,STENO,AEN,JEN,IA सहित अन्य पदों पर नई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी होगी। राजस्थान बेरोजगार महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष उपेन यादव युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ भर्ती कोऑर्डिनेटर व सीपीओ आलोक शर्मा से मिले और ज्ञपन सौंपा। शर्मा ने कहा कि जल्द ही वित्तीय स्वीकृति मिल जाएगी। भर्ती प्रक्रियाओं का प्रोसेस भी जल्द शुरू कर देंगे। अभ्यर्थी अपनी तैयारियों में अभी से जुट जाएं।
बजट भाषण में बंपर भर्तियां निकालने की घोषणा की थी
उल्लेखनीय है की सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में बंपर भर्तियां निकालने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक कई भर्तियों का वर्गीकरण नहीं हो पाया है। सीएम गहलोत भर्तियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि आचार संहिता लगने से पहले भर्तियां पूरी कर ली जाएगी। काम तेजी से जारी है। राजस्थान में 2023 के अंत में चुनाव होने है। ऐसे में सीएम गहलोत बजट घोषणाओं को पूरा करना चाहते है।
उपेन यादव लंबित भर्तियों को पूरा कराने के लिए प्रयासरत
राजस्थान बेरोजगार महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव लगातार लंबित भर्तियों को पूरा कराने के लिए प्रयासरत है। उपेन यादव का कहना है कि इस संबंध में जल्द ही संबंधित विभाग के मंत्री एवं अफसरों से मिला जाएगा और लंबित भर्तियों को पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा। उपेन यादव का यह भी कहना है कि लंबित भर्तियां तय समय पर पूरी होने से लाखों अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें