तृतीय श्रेणी शिक्षक : भर्ती नियुक्ति की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
धौलपुर तृतीय श्रेणी शिक्षक (विशेष शिक्षा) संघर्ष समिति राजस्थान का शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के मुख्य द्वार पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित होने वाले स्नातक व दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व की भांति हुई भर्तियों की तरह पात्र मानने की मांग को लेकर गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर दशवें दिन धरना जारी रहा।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों व अभिभावकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर किया हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग हठधर्मिता अपनाए हुए है, दस दिन से समिति भीषण गर्मी, बारिश में धरना दे रहे हैं लेकिन केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।
जिससे समिति के पदाधिकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धरने का समर्थन करते हुए शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा कि जब शिक्षा विभाग कीर ओर से पूर्व में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्तियो यथा भर्ती वर्ष 2012, 2013, 2016, 2018 व 2021 (जो कि निरस्त हुई) में भी स्नातक व दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) योग्यता धारक अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक (विशेष शिक्षा) लेवल टू (विषयवार) के पद के लिए पात्र मानकर नियुक्तिया प्रदान की र्गई हैं। धरना दे रहे चयनित अभ्यर्थियों के मामले के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर अति शीघ्र समाधान करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें