परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 5 जुलाई 2023

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: मैदानों की तैयारी शुरू,आज से बनेगी टीम



 राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: मैदानों की तैयारी शुरू,आज से बनेगी टीम

सीकर. सीकर शहर में वार्ड नंबर 1 से 65 तक के खिलाड़ियों के बारह कलस्टर बनाकर 10 जुलाई से चार जोन में शुरू होने वाली राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए खेल मैदानों का भौतिक अवलोकन नगर परिषद, शिक्षा विभाग और खेल विभाग की संयुक्त टीम ने किया।नगर परिषद के राजस्व अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि विभिन्न खेलो के सरकारी और निजी संस्थानों खेल मैदानों का अवलोकन किया गया, जिससे प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व मैदान तैयार हो सके और खिलाड़ियों को प्रेक्टिस का मौका दिया जा सके, आवश्यकता अनुसार कबड्डी और खो- खो के कुछ नए मैदान बनाने का कार्य भी शुरू किया गया। पोर्टल पर वार्ड वाइज टीमों का गठन 5 जुलाई को पूरा हो जाएगा। मैदानों के भौतिक अवलोकन के समय एसीबीईओ बलदेव सिंह, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, राजस्व अधिकारी महेश चंद्र, संबंधित जोन प्रभारी, प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षक, हरिसिंह शेषमा, दिनेश कुमार माथुर, राम


सीकर. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट का वितरण करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल दस जुलाई से आयोजित किए जाएंगे। टी-शर्ट की व्यवस्था राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा की जा रही है। इसके बाद टी शर्ट का वितरण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।


जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने वीसी के जरिए खेलों का आयोजन होने से पहले मैदानों का चिन्हिकरण कर उनकी साफ-सफाई, खेलों से संबंधित उपकरणों का क्रय करना, रेफरी नियुक्त करना तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और खेलों के उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के नियमानुसार जिन खेतों में रास्ता नहीं है, वहां रास्ते कटान में लाए-जाएं तथा विवादित भूमि पर कोर्ट स्टे होने के बावजूद निर्माण कार्य होने पर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार मौका स्थिति पर जाकर इसकी रिपोर्ट बनाएं। बैठक में लाइटस के प्रकरणों की समीक्षा की गई।


राजीव गांधी शहरी ओलंपिक: मैदानों की तैयारी शुरू,आज से बनेगी टीम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें