
श्रीगंगानगर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का विरोध: गैर शैक्षिक कार्यों के विरोध में शिक्षकों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
श्रीगंगानगर. बीएलओ एवं पोषाहार संबंधित समस्त प्रकार के गैर शैक्षिक कार्यों के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र टाक के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। शिक्षक तथा छात्र हमें पढ़ाने दो मुहिम के तहत शहर के मुख्य मुख्य मार्गों यथा गंगा सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, केदार चौक, गांधी चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर पहुंचे । शिक्षक, गैर शैक्षिक कार्यों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं तथा बीएलओ जैसे कार्यों से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि इस पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। इसको लेकर मंगलवार को जिले भर के शिक्षक व छात्र विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी को मिलकर ज्ञापन देकर शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांगकी गई।
केंद्र पर भी निशाना
इसी क्रम में अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों के आठ सूत्री मांग पत्र पर केंद्र सरकार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।इसके विरोध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एवं राज्य के मुख्य सचिव को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है।
शिक्षक संघ प्रगतिशील ने डीइओ का किया घेराव
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला मंत्री आकाशदीप बिश्नोई के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों ने नोशनल एसीपी, लंबित स्थाइकरण आदेश तुरन्त प्रभाव से जारी करने, मिड-डे मील की बकाया राशि तथा तीन माह की अग्रिम राशि यथाशीघ्र जारी करने,नवसृजित महात्मा गांधी विद्यालयों के अधिशेष अध्यापकों का कांउसलिग की ओर से यथाशीघ्र पदस्थापन करने आदि मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का घेराव किया। डीइओ ने 14 जुलाई तक उक्त प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिला मंत्री बिश्नोई ने बताया कि अगर आश्वासन अनुसार प्रकरणों का निस्तारण नहीं होता है तो संगठन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। घेराव में कृष्णलाल पूनिया, सतपाल बिश्नोई, आत्माराम गोदारा, महावीर अरोड़ा, रविन्द्र सिंह गिल, अतुल सिंह राठौड़, पलविन्द्र सिंह, ब्रह्मदत्त छिम्पा, जगदीश ढाल, सुरजीत सिंह आदि शामिल हुए।
नई शिक्षा नीति नहीं की जा रही वापस
प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह कूकना ने कहा कि केंद्र सरकार से कर्मचारियों के एनपीएस की राशि वापस लौटाने, ठेके पर की जा रही नियुक्तियां बंद करने, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, आठवां वेतन आयोग गठित करने की मांग की गई। जिला मंत्री शंकर गोदारा ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। प्रांतीय संयुक्त मंत्री पवन कुमार छिंपा व संघर्ष समिति संयोजक हरभजन सिंह ने राज्य सरकार से शिक्षकों से आंदोलन के दौरान किए गए वादे को पूर्ण करने व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अविलम्ब स्थानांतरण करने की मांग की।
संगठन नोटिस का करारा जवाब देगा
प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने जिला कलेक्टर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बीएलओ के कार्य के लिए दी जा रही धमकी व नोटिस का संगठन करारा जवाब देगा और पूरे जिले के शिक्षक किसी भी हाल में बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे। विरोध सभा को जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र बिश्नोई, राजेश भनभेरू, मुख्त्यार सिं,ह विनोद तरड़, अंग्रेज सिंह, बालकिशन गहलोत ,साहब राम बिरडा, सुनील यादव, एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष महेंद्र पाल ,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़,जिला अध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें