परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 जुलाई 2023

शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां हुई निरस्त



 शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां हुई निरस्त

मसूदा. माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक ने प्रदेशभर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियों को निरस्त करते हुए प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों को तत्काल अपने मूल पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के आदेश जारी किए हैं।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को निरस्त करते हुए कार्य व्यवस्थार्थ प्रतिनियुक्ति पर तैनात शिक्षकों को तत्काल अपने मूल पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के आदेश दिए है। विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन पर विपरीत प्रभाव पड़ने से विद्यालयों में तालाबंदी जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर इस प्रकार का निर्णय किया गया है।


आदेश में बताया कि शिक्षा विभाग के यह ध्यान में आया है कि विभाग के विभिन्न शिक्षकों व कार्मिकों को संभाग स्तर, राज्य स्तरीय, जिला व ब्लॉक स्तर पर कतिपय कार्यालयों यथा संभागीय कार्यालय, जिला परिषद, कलक्ट्रेट, उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति, तहसील व अन्य विभागीय कार्यालय में कार्य व्यवस्थार्थ लगाया हुआ है।उक्त शिक्षकों व कार्मिकों की ओर से अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग की जगह अन्य कार्यालय में दी जा रही है। जबकि इनका वेतन शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूल व कार्यालयों से आहरित किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी से विद्यालयों में तालाबंदी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार मूल पदस्थापन स्थान पर 31जुलाई तक कार्य ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों व कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां हुई निरस्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें