परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

जिला कलक्टर ने किया मिड-डे-मील का आकस्मिक निरीक्षण शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढाया गणित विषय



 जिला कलक्टर ने किया मिड-डे-मील का आकस्मिक निरीक्षण शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढाया गणित विषय

जिला कलक्टर ने किया मिड-डे-मील का आकस्मिक निरीक्षण

शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढाया गणित विषय

कोटा 25 जुलाई। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने मंगलवार को शहर के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड-डे-मील, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं आयरन गोली दवा वितरण की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने नयापुरा सिविल लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां 271 विद्यार्थियों का नामांकन पाया गया। उन्होंने विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण किया जिसमें चावल एवं दाल बनाई हुई थी।


 उन्होंने मिड-डे-मील को चखकर गुणवत्ता को देखा तथा पौष्टिक एवं शुद्धता के साथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि मसालों एवं अन्य सामग्री आउटडेटेड नहीं हो, स्वच्छता एवं पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं को उडान योजना के तहत दिए जा रहे सेनेटरी नैपकिन एवं आयरन की पूर्ति के लिए आयरन की गोलियों का स्टॉक का निरीक्षण किया। प्रत्येक मंगलवार को दी जाने वाली आयरन की गोलियों को बालिकाओं को वितरण कर सभी बालिकाओं को नियमित रूप से वितरित करने के निर्देश दिये।


जिला कलक्टर ने नयापुरा रैणीबाग स्थित राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया जहां 165 विद्यार्थियों का नामांकन पाया गया। निरीक्षण के समय विद्यार्थियों द्वारा मिड-डे-मील लिया जा रहा था। जिला कलक्टर ने भी विद्यार्थियों के साथ पोषाहार चखा तथा नियमित रूप से गुणवत्ता एवं बाल गोपाल योजना में मिल रहे दूध के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई में रखे हुए सामान को भी जांचा तथा बक्से में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में रसोईयों में सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखने, परिसरों की समय-समय पर सफाई कराने, खाली जगहों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर बने शिक्षक-

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के समय रैणीबाग विद्यालय में कक्षा 6 के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर शिक्षक की भांति बच्चों को विषयवार अध्ययन कराया। उन्होंने बच्चों से गणित विषय में अनेक सवाल कर जानकारी ली। बच्चों ने जिला कलक्टर को शिक्षक के रूप में मानकर सवालों के जवाब भी दिए तो उत्तर नहीं आने पर उनका निराकरण भी कराया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीना, संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने किया मिड-डे-मील का आकस्मिक निरीक्षण शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढाया गणित विषय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें