युवा बेरोजगारों ने जयपुर में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,रीट पात्रता परीक्षा की तिथि व विज्ञप्ति जारी की जाए, जानिए उपेन यादव की मांगे
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी कई मांगे पूरी की है और काफी मांगे अभी अधूरी है। राज्य सरकार आचार संहिता से पहले पूरी करके युवाओं के साथ न्याय करें। जल्द से जल्द युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को नहीं माना तो सितंबर में राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे।
मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव को ज्ञापन सौंपा
उपेन यादव के नेतृत्व में 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ में मुख्यमंत्री संयुक्त सचिव को निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की पेपरलीक माफियों,और दलालों से सांठगांठ में आरोपित आरपीएससी के सभी सदस्यों की संलिप्तता की जांच की जाए। नई 1 लाख भर्तियों का विभाग *वर्गीकरण,विज्ञप्ति और परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए। राज्य सरकार द्वारा परीक्षा से चयनित पर्यटन गाइड्स को नियमित किया जाए तथा मानदेय फिक्स किया जाए। ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन एवं ब्लड बैंक टेक्निशियन ,डायलिसिस टेक्निशियन इईजी टेक्नीशियन ,इमरजेंसी। टेक्नीशियन,एंडोस्कोपी टेक्निशियन भर्ती के सेवा नियम जल्द से जल्द बने। आचार संहिता से पहले इन सभी भर्तियों की विज्ञप्तिया जारी की जाए। आरपीएससी,कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कमेटी बनाकर या यूपीएससी की तर्ज पर किया जाए। राजनीतिक नियुक्तियां बंद की जाए।
रीट पात्रता परीक्षा की तिथि व विज्ञप्ति जारी की जाए
अध्यापक भर्ती,वरिष्ठ अध्यापक व स्कूल व्याख्याता तथा पीटीआई भर्ती सहित अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। पंचायतीराज JEN भर्ती,AEN,कनिष्ठ अनुदेशक,सेनेटरी इंस्पेक्टर,कंप्यूटर अनुदेशक,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक,स्कूल व्याख्याता,सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती,टेक्निकल हेल्पर, कॉलेज लाइब्रेरियन,पीटीआई पशुपरिचर। विशेष शिक्षक सेकंड ग्रेड। संस्कृत शिक्षा विभाग की भर्तीयो की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए। गोपाल केसावत EO RO भर्ती ओमार सीट कांड प्रकरण की तथा सोसल मीडिया में वायरल SI भर्ती में संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों की कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच की जाए। फर्जी डिग्री डिप्लोमा,दिव्यांग सर्टिफिकेट,फर्जी खेल प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े को लेकर सख्त कानून बने। और पीटीआई अध्यापक भर्ती में संदिग्ध अभ्यर्थियों की तत्काल जांच की जाए। रीट पात्रता परीक्षा की तिथि व विज्ञप्ति जारी की जाए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें