कलेक्टर का स्वागत कर अन्य विभागों में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग दोहराई
प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक के शिक्षकों के तय किए कार्यों के अलावा अन्य कार्य में नहीं लगाने के आदेशों का हवाला देते हुए जिले के विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत एवं बीएलओ में लगे कईं शिक्षकों को कार्यमुक्त किये जाने की मांग को लेकर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद गौड़ के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन) के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि आदेशों में स्पष्ट निर्देश है कि विभिन्न शिक्षकों को जिला परिषद, कलेक्ट्रेट, उपखंड कार्यालय, पंस, तहसील व अन्य विभागीय कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर नहीं लगाया जाए।
केवल संसदीय चुनाव, पल्स पोलियो अभियान सहित दी गई सूची के अनुसार ही सक्षम अधिकारी को कार्य व्यवस्थार्थ के प्रस्ताव ऑनलाईन भिजवा कर स्वीकृति पश्चात् ही प्रतिनियुक्ति की जाए। आदेश में संसदीय कार्य का हवाला दिया है चुनाव कार्यों का नहीं। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद गौड़, जिला महामंत्री कानसिंह सुवावा, प्रेमचंद सालवी सहित शिक्षकों ने शिक्षण व्यवस्था को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त किये जाने की मांग की।
कलेक्टर का संघ ने स्व. उम्मेदसिंह धौली की रचित पुस्तक बिजोगण शतक भेंटकर स्वागत किया गया। इधर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण की मांग को लेकर राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत को गणेश उनियारा के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन देकर शीघ्र स्थांतरण से रोक हटाने की मांग की। अध्यापक रजनीश रोहिला, तीर्थराज, सत्यनारायण जाट ने बताया कि सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को छोड़कर सभी वर्गों के स्थानांतरण किए हैं, परंतु तृतीय श्रेणी शिक्षकों के विगत 5 वर्षों से स्थानांतरण नहीं हुए हैं, जिससे शिक्षकों में रोष हैं। प्रबोधक संघ जिलाध्यक्ष गिरिराज सोमानी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिनेश सालवी, पिंटूकुमार, सत्यनारायण जाट, गौरीशंकर अंगिरा, हंसराज मीणा, फूलचंद बुनकर ,लक्ष्मीचंद मीना, गजेंद्र, ओमप्रकाश यादव, मुकेशराम जाट, आशाराम जाट आदि मौजूद रहें।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें