परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

Daily Static GK Quiz in Hindi: आखिर कौन सा हैं वो देश, जहां का हर नागरिक है एक सैनिक के बराबर?

Daily GK Quiz: आखिर कौन सा हैं वो देश, जहां का हर नागरिक है एक सैनिक के बराबर?

Daily Static GK Quiz in Hindi: आखिर कौन सा हैं वो देश, जहां का हर नागरिक है एक सैनिक के बराबर?

Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.


सवाल 1 - बताएं आखिर कौन सा जीव अपनी जीभ से अपना कान साफ करता है?

(क) शेर

(ख) गीदड़

(ग) जिराफ

(घ) बैल

जवाब 1 - जिराफ वो जीव है, जो अपनी जीभ से अपना कान साफ करता है. 


सवाल 2 - पौधे के आखिर किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?

(क) जड़ से

(ख) तने से

(ग) पत्ते से

(घ) फल से

जवाब 2 - पौधे के फल से ही कॉफी प्राप्त होती है. 


सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि आखिर विश्व का सबसे मेहनती जीव कौन सा है?

(क) हाथी

(ख) चीटी

(ग) हिरण

(घ) लोमड़ी

जवाब 3 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीटी को विश्व का सबसे मेहनती जीव माना जाता है.


सवाल 4 - आखिर दिल्ली में स्थित लाल किले को बनाने में कितने वर्ष का समय लगा था?

(क) 20 साल

(ख) 18 साल

(ग) 10 साल

(घ) 7 साल

जवाब 4 - दरअसल, दिल्ली में स्थित लाल किले को बनाने में 10 साल का समय लगा था.


सवाल 5 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां का हर नागरिक है एक सैनिक के बराबर है?

(क) इजराइल

(ख) अमेरिका

(ग) रूस

(घ) कोरिया

जवाब 5 - बता दें कि इजराइल वो देश है, जहां का लगभग हर एक नागरिक एक सैनिक के बराबर है.


Daily Static GK Quiz in Hindi: आखिर कौन सा हैं वो देश, जहां का हर नागरिक है एक सैनिक के बराबर? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें