सत्र 2023-24 में अध्यापक: अभिभावक परिषद् की तिथियों एवं आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश
प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों के भागीदारी एवं प्रगति के प्रबोधन में अध्यापक-अभिभावक के द्वारा परिषद (PTA) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसके संबंध में इस कार्यालय के परिपत्र क्रमांक : शिविरा / माध्य / मा-स / 22241 / अ.अ. परिषद् / 2016 / दिनांक: 06.07.2016 अध्यापक-अभिभावक परिषद् (PTA) का गठन करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त क्रम मे ही समसंख्यक पत्र दिनांक 20.12.2016, पत्र क्रमांक शिविरा / माध्य / मास / 22241 / PTM / 2017 - 18 / 219 दिनांक : 08.09.2017 एवं अनुवर्ती समसंख्यक पत्र क्रमांक : शिविरा / माध्य / मा-स / 22241 / PTM / 2017-18/174 दिनांक : 09. 02.2018 द्वारा विगत सत्रों में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें