Jaipur: संविदा पर नियुक्त कर्मियों के लिए गहलोत सरकार की बड़ी सौगात
इसे लेकर नियम में संशोधन करके नियमितिकरण की प्रक्रिया की तय, इसके लिए कमेटी गठन संबंधी नोटिफिकेशन जारी, संबंधित संविदा कर्मी की पूर्व की संबंधित पद की सेवा के अनुभव का मिलेगा वैटेज, पूर्व की सेवा के 3 वर्ष हो तो 1 साल का पूर्व की सेवा के 6 वर्ष हो तो 2 साल का, पूर्व की सेवा के 9 साल : तो 3 साल का, पूर्व की सेवा के 12 साल हो तो 4 वर्ष का, पूर्व की सेवा के 15 वर्ष हो तो 5 साल का, पूर्व की सेवा के 21 साल हो तो 7 साल का, पूर्व की सेवा के 24 साल हो तो 8 साल का, और पूर्व की सेवा के 27 साल हो तो 9 साल का मिलेगा वैटेज
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें