परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 जुलाई 2023

517 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु आदेश

 517 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु आदेश


विषय:- 164 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित किये जाने के संबंध में। प्रसंग- शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर के पत्रांक- प4 (15) शिक्षा-1 / 2022 पार्ट-1, जयपुर दिनांक 12.07.2023 के क्रम में उपर्युक्त विषय एवं प्रसंगान्तर्गत लेख है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 26 की क्रियान्विति के अनुसरण में संलग्न 184 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/ राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किये जाने की शर्ताधीन स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है। यह स्वीकृति वित्त (व्यय-1) विभाग की आई.डी. संख्या-152301385 दिनांक 05.07.2023 के द्वारा प्राप्त सहमति के अनुसरण में जारी की जाती है।


शर्ते- 1. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किये गये विद्यालयों का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रारंभ किया जायेगा। 

2. रूपांतरित विद्यालयों में वर्तमान सत्र 2023-24 में कक्षा 1-5 तक की कक्षाओं को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जायेगा एवं आगामी सत्रों में क्रमशः कक्षा 6 से 8 एवं तत्पश्चात् पूर्व में जारी निर्देश दिनांक 14.06.2019 के अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जायेगा।

 3. रूपांतरण से पूर्व विद्यालय में जिस तृतीय भाषा का संचालन किया जा रहा था, अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण के पश्चात भी उक्त विद्यालय में उसी तृतीय भाषा का संचालन किया जायेगा।

 4. संलग्न सूची के क्र.सं. 29, 48, 55, 117, 127 एवं 145 पर अंकित राजकीय विद्यालय स्वतंत्रता सेनानी / भामाशाह / शहीद के नाम से होने के कारण अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में रूपान्तरित किया जायेगा।

5. रूपांतरित किये जाने वाले विद्यालय का नाम क्षेत्र, स्तर, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिले के नाम, इत्यादि की जांच करते हुए ही आदेश जारी किये जायें।



























517 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें