Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

RBSE: 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का शुल्क 10 जुलाई तक कर सकेंगे जमा

 

RBSE: 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का शुल्क 10 जुलाई तक कर सकेंगे जमा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 अगस्त से ली जाने वाली 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाओं का शुल्क जमा किया जा रहा है। सामान्य शुल्क के साथ परीक्षार्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा कराने तथा शाला द्वारा चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। शाला द्वारा बैंक रसीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

विलंब शुल्क के साथ 17 जुलाई तक

सचिव ने बताया कि एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित परीक्षार्थी 17 तक शुल्क जमा करा सकेंगे। बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है


शुल्क शीघ्र कराएं जमा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों से कहा है कि वे मूल मार्कशीट का इंतजार नहीं करें तथा पूरक परीक्षा शुल्क जमा कराने की कार्रवाई शीघ्र करें।


ये है परीक्षा शुल्क

नियमित परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए और स्वयंपाठी परीक्षार्थी के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपए प्रति विषय अलग से शुल्क देना होगा।


50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स बैठेंगे सप्लीमेंट्री में

बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके है। इनके अनुसार 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी। 12वीं विज्ञान वर्ग में 2284, कॉमर्स में 423 तथा कला वर्ग में 16838 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री योग्य घोषित किए गए है। 10वीं में सबसे ज्यादा 33453 स्टूडेंट्स बैठेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें