निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए 230 करोड़ रुपए स्वीकृत
बीकानेर | राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए 230 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी निःशुल्क यूनिफॉर्म प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के बजट में सीएम ने समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म दिए जाने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें