Seniority List of Asst. Director - 2023 Dated 10-07-2023
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में दायर एस. बी. सिविल रिट पिटिशन 10800/2014 में पारित निर्णय दिनांक 19.01.2016 एवं माननीय सिविल न्यायाधीश, अजमेर नगर (उत्तर) अजमेर द्वारा दीवानी वाद संख्या 40 / 2013"महेश कुमार राठी बनाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व अन्य" में पारित निर्णय व डिक्री दिनांक 24.10.2016 की पालना में पारित कार्यालय आदेश क्रमांक संस्था / 2020 / 727 दिनांक 11.12.2020 तथा राजस्थान सरकार कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (कार्मिक--क-ग्रुप-2) जयपुर के पत्रांक एफ3 /5 / कार्मिक / क-2/88 दिनांक 26.11.1988 एवं राजस्थान सरकार, शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग, जयपुर के पत्र क्रमांक प. 3 (2) शिक्षा-6/2013 दिनांक 01.10.2014 के क्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी सेवा विनियम-1972 ( यथा संशोधित) अध्याय-1 विनियम-6 एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कर्मचारी सेवा विनियम 2004 के भाग- VI ( 35 ) के अन्तर्गत कार्यालय आदेश क्रमांक संस्था / 2023 / 93 दिनांक 12.04.2023 द्वारा सहायक निदेशक पद की अस्थाई वरिष्ठता सूची दिनांक 01.04.2023 की स्थितिनुसार जारी कर 15 दिवस की अवधि में वरिष्ठता के संबंध मे आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। निर्धारित अवधि में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर सहायक निदेशक पद की दिनांक 01.04.2023 की स्थितिनुसार स्थाई वरिष्ठता सूची निम्नानुसार जारी की जाती है :

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें