
रोटू स्कूल में प्रधानाचार्य सहित 11 पद रिक्त, छात्रों की पढ़ाई चौपट, ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
जायल. ग्राम रोटू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित 11 पद रिक्त रहने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन देकर रिक्त पद भरवाने व शारीरिक शिक्षक के दो वर्ष से अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर रहने पर जताया।
ग्रामीण विजयपाल भादू, नेनूराम राहड़, अशोक भादू, प्रेमप्रकाश डेलू, जयप्रकाश माल, प्रेमाराम भादू, रामस्वरूप सोनी, सुरेश डूकिया, हरदीन भादू, रामनिवास फौजी, रामनिवास मेघवाल, प्रवीण, बस्तीराम डारा, लक्की भादू सहित प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी व इतिहास के व्याख्याता, तृतीय श्रेणी गणित व संस्कृत शिक्षक, लैब असिस्टेंट, लेवल प्रथम शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा है जिससे पढ़ाई चौपट हो रही है। इसी प्रकार गांव खेलकूद व सरकारी सेवाओं में लम्बे समय से अव्वल रहा है, लेकिन दो वर्ष से यहां नियुक्त शारीरिक शिक्षक अन्यत्र पद स्थापित है जिससे खेल गतिविधियां ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने मांगों पर कारवाई नही करने पर मजबूरन तालाबंदी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें