प्राध्यापक (शा. शि.)/ कोच वर्ष 2021-22 की स्थाई वरिष्ठता सूचि
राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 2021' के नियम-31 (ख) के प्रावधानान्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा चयनित प्राध्यापक (शा.शि.) / कोच एवं समकक्ष पद के अधिकारियों की वर्ष 2021-22 की स्थाई संग्रहित वरिष्ठता सूची एतद् द्वारा प्रकाशित की जाती है। वर्ष 2021-22 की उक्त स्थाई वरिष्ठता सूची में सम्मिलित नाम पूर्व प्रकाशित वरिष्ठता सूची वर्ष 2020-21 में सम्मिलित नामों के पश्चात पढ़े जावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें