परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में लेवल-1 के 1 के 14,628 पद खाली चयनित 4456 को माध्यमिक सेटअप में मिलेगी पोस्टिंग



 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में लेवल-1 के 1 के 14,628 पद खाली चयनित 4456 को माध्यमिक सेटअप में मिलेगी पोस्टिंग

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 लेवल वन में चयनित 19,084 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद शिक्षा विभाग ने पोस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय स्तर पर रिक्त पदों की गणना का काम शुरू हो चुका है। राज्य के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में लेवल वन के करीब 14,628 पद रिक्त हैं। चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 19,084 है। ऐसे में लेवल वन के 4,456 अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा के लेवल वन के रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। यदि माध्यमिक शिक्षा के हिंदी मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों की संख्या कम होगी तो 12वीं इंग्लिश मीडियम से उत्तीर्ण लेवल-1 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए  महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के रिक्त पद भी खोले जाएंगे ।


शिक्षा निदेशालय ने 13 सितंबर को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को चयनित अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड लेकर शिक्षा निदेशालय बुलाया है। शिक्षा निदेशालय ने 12वीं कक्षा अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण किए गए लेवल वन के चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी संबंधि जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। काउंसलिंग पुराने जिलों के मुताबिक ही की जाएगी ।


16 सितंबर को तैयार होगी अभ्यर्थियों की अंतिम सूची

पदस्थापन कैलेंडर के मुताबिक संबंधित जिला परिषद की ओर से मेरिट में आने वाले नवचयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर अंतिम सूची 16 सितंबर तक तैयार की जाएगी। जिला परिषद की ओर से पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग के लिए 17 सितंबर तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को उपलब्ध कराई जाएगी। वरीयता सूची और रिक्त पद 19 सितंबर को जारी होंगे।


अनुमोदन के बाद पदस्थापन आदेश 26 सितंबर तक

लेवल वन में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20 सितंबर से 22 सितंबर तक की जाएगी। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद इनके पदस्थापन आदेश 23 से 26 सितंबर तक जारी करने होंगे।

प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में लेवल-1 के 1 के 14,628 पद खाली चयनित 4456 को माध्यमिक सेटअप में मिलेगी पोस्टिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें